अनकंवेंशनल कैरियर ऑप्शन आफ्टर फार्मेसी” विषय पर एक्सपर्ट लेक्चर संपन्न - Sangam University

अनकंवेंशनल कैरियर ऑप्शन आफ्टर फार्मेसी” विषय पर एक्सपर्ट लेक्चर संपन्न

भीलवाड़ा 6 जनवरी 2023 संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मेसी विभाग के तत्वावधान में “अनकंवेंशनल कैरियर ऑप्शन आफ्टर फार्मेसी” विषय पर डॉ. केवल त्रिवेदी द्वारा एक्सपर्ट लेक्चर संपन्न किया गया ।स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष प्रवीण सोनी ने बताया कि स्कूल ऑफ़ फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों के सुंदर भविष्य को लेकर तथा फार्मेसी विषय से आगे भविष्य में क्या-क्या संभावनाएं हो सकती है ? इस विषय को केंद्र में रखकर डॉ.केवल त्रिवेदी द्वारा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय सभागार में एक्सपर्ट लेक्चर रखा गया ।।अतिथियों का परिचय और स्वागत उद्बोधन विभाग अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने किया, तत्पश्चात विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर करुणेश सक्सेना ने इस तरह के आयोजन के संदर्भ में विभाग को खूब सारी बधाइयां दी और अपने अनुभव को साझा किया, तत्पश्चात मार्केटिंग हेड अमित जैन ने संगम विश्वविद्यालय और नेपाल के संबंधों के बारे में ,वहां पर चल रहे फार्मेसी कोर्सेज के बारे में अवगत कराया । एक्सपर्ट लेक्चर के रूप में डॉ.केवल त्रिवेदी ने फार्मेसी विषय में अनेकानेक संभावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को गूढ़ और रहस्यात्मक जानकारी दी, साथ ही नए कोर्स फार्मा डी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आगे बताया कि आने वाला समय फार्मेसी के लिए अत्यंत उज्जवल है । इस एक्सपर्ट लेक्चर में विभाग के ऋतुराज सिंह चुंडावत ,भूमिका दाधीच ,रवीना शर्मा, गिरीश राव, कुलदीप छापरवाल ,यामिनी व्यास एवम सुमित्रा शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार डॉ.जगदीश शर्मा ने व्यक्त किया तथा शानदार संचालन डॉ. निलेश माहेश्वरी ने किया ।

Admission Enquiry
close slider