आईआईटी जेईई मेन परीक्षा में कुल 1100 विधार्थी लेंगे भाग,भीलवाड़ा का एकमात्र केंद्र संगम विश्वविधालय में प्रथम दिन 140 छात्रों ने दी परीक्षा - Sangam University

आईआईटी जेईई मेन परीक्षा में कुल 1100 विधार्थी लेंगे भाग,भीलवाड़ा का एकमात्र केंद्र संगम विश्वविधालय में प्रथम दिन 140 छात्रों ने दी परीक्षा

भीलवाड़ा, आईआईटी  संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेंस में भीलवाड़ा जिले का एकमात्र केंद्र संगम विश्वविद्यालय में 6 अप्रैल से परीक्षा शुरू हुई।रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने बताया की भीलवाड़ा केंद्र संगम विश्वविधालय में दिनांक  6,8,10,11,12,13,15 अप्रैल को दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम पारी का समय प्रातः  9 से 12 तथा द्वितीय पारी का समय दोपहर 3 से 12 बजे तक है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने परीक्षा संबंधित सभी तैयारियों का एक दिन पूर्व जायजा लिया ।परीक्षा संयोजक डा विकास सोमानी ने बताया की  7 दिन चलने वाली परीक्षा में कुल 1100 विधार्थी भाग लेंगे।प्रथम दिन लगभग 140 फिजिक्स,केमिस्ट्री,मैथ्स के छात्रों ने परीक्षा दी।प्रो विनेश अग्रवाल ने बताया की यह परीक्षा भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक इंजीनियरिंग प्रवेश मूल्यांकन है.  जेईई मेन और जेईई एडवांस में एक छात्र का रैंक होता है।

जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया की संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा मैं आईआईटी मेंस परीक्षा देने के लिए बाहर से छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ आ रहे हैं तथा विद्यार्तियो की पूर्ण जांच,डॉक्यूमेंट वेरिफाई तथा मास्क आदि पहनाकर परीक्षा के लिए भेजा जा रहा है।

Admission Enquiry
close slider