एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय कैंप में भीलवाड़ा संगम विश्वविधालय एनसीसी यूनिट कैडेट रहे अव्वल - Sangam University

एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय कैंप में भीलवाड़ा संगम विश्वविधालय एनसीसी यूनिट कैडेट रहे अव्वल

इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल बलीचा उदयपुर में 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित किया गया तथा उसका समापन। इस शिविर में भारत के उत्तरी पूर्व क्षेत्र के असम, मणिपुर ,तेजपुर,डिब्रूगढ़ के लगभग 150 और राजस्थान के जयपुर ,उदयपुर ,कोटा ,जोधपुर एनसीसी ग्रुप के लगभग 550 एनसीसी कैडेट हिस्सा लिया।कैंप कमान अधिकारी कर्नल राजेश कुमार तथा उदयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ने बताया कि इस 10 दिवसीय शिविर में एनसीसी छात्र-छात्राएं मेवाड़ के इतिहास ,संस्कृति आदि का आदान-प्रदान दूसरे क्षेत्र के एनसीसी कैडेट से किया ।एनसीसी शिविर के ट्रेनिंग ऑफिसर तथा भीलवाड़ा यूनिट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तजिंदर शर्मा ने बताया की ईबीएसबी राष्ट्रीय शिविर में पांच राज स्वतंत्र कंपनी भीलवाड़ा के  सीनियर में एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर नेहा गर्ग,संगम विश्वविधालय ने वाद विवाद प्रतियोगिता में गोल्ड ,कैडेट कुबेर , एमएलवी ने वाद विवाद में ब्रोंज तथा नेशनल इंटीग्रेशन प्रोग्राम में सर्टिफिकेट, कृष्ण गोपाल डकोट ने नेशनल इंटीग्रेशन प्रोग्राम मैं सर्टिफिकेट, जूनियर डिवीजन में भूमिका राठौड़ ने टग ऑफ वार में गोल्ड ,सोलो डांस में ब्रोंज, भूपेंद्र ने खो-खो में गोल्ड , एनआईपी में सर्टिफिकेट ,निर्मल ने खो-खो में गोल्ड एनआई में सर्टिफिकेट तथा प्रियांशु ने एकल गान में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

Admission Enquiry
close slider