एनसीसी कैडेट मोहित शर्मा का यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में चयन,नेपाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - Sangam University

एनसीसी कैडेट मोहित शर्मा का यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में चयन,नेपाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

एनसीसी कैडेट मोहित शर्मा का यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में चयन,नेपाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस में बीएससी छात्र एनसीसी कैडेट मोहित शर्मा ने भारत के विभिन्न राज्यों के 16 एनसीसी कैडेटों के प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में युवा विनिमय कार्यक्रम (वाई ई पी)के तहत नेपाल का का दौरा करेंगे। संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया की पूरे भारत से 16 श्रेष्ठ कैडेट का चयन हुआ ही जिसमे राजस्थान से एकमात्र एनसीसी कैडेट पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी यूनिट भीलवाड़ा के मोहित शर्मा का चयन हुआ ही जो 21 से 30 नवंबर तक नेपाल में यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में एडवेंचर गतिविधि,भारत की संस्कृति आदि को प्रस्तुत केरेंगे।अभी 15 से 20 नवंबर तक एनसीसी दिल्ली में नेपाल शिविर के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।मोहित शर्मा ने एनसीसी कैडेट के रूप में दो बार गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लिया, पहले जनवरी 2018 में जूनियर विंग कैडेट के रूप में, और फिर जनवरी 2023 में सीनियर विंग कैडेट के रूप में आरडीसी नई दिल्ली में भाग लिया।इस वर्ष आरडीसी शिविर के दौरान बेस्ट कैडेट के साथ अलग अलग पहलुओं पर आधारित साक्षात्कार के द्वारा अंतिम चयन राजस्थान से मोहित शर्मा,संगम विश्वविद्यालय का चयन हुआ है।एनसीसी कैडेट के लिए सबसे बड़ा एवं अंतराष्ट्रीय शिविर में चयन होने पर एनसीसी यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तजिंदर शर्मा,संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, प्रो वाइस चांसलर मानस रंजन ,रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ,लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन आदि ने मोहित एवं उसके परिवार को भीलवाड़ा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Admission Enquiry
close slider