कला व मानविकी संकाय में कला दीर्घा का उद्घाटन संपन्न - Sangam University

कला व मानविकी संकाय में कला दीर्घा का उद्घाटन संपन्न

कला व मानविकी संकाय में कला दीर्घा का उद्घाटन संपन्न

भीलवाड़ा , स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के कला और मानविकी संकाय का कला दीर्घा का उद्घाटन कुलपति प्रोफ़.करुणेश सक्सेना तथा मुख्य आतिथ्य –प्राचार्य डॉ.संजय कुमार सिन्हा से.मु.मा.स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय ,भीलवाड़ा के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
कला व मानविकी संकाय के डीन प्रोफ़ेसर के के शर्मा ने बताया कि संकाय के ड्रॉइंग एवं पेंटिंग विभाग के व्याख्याता और विद्यार्थियों ने विगत दो महीनों से इस दीर्घा को सजाने में लगे थे । भीलवाड़ा की पारंपरिक चित्रकला और फड़ पेंटिंग जैसे तथा विभिन्न शैलियों की पेंटिंग दीवारों पर बनाकर उद्घाटन के लिए तैयार किया गया था । कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य – उप कुलपति प्रो.मानस रंजन पाणिग्रही और रजिस्ट्रार प्रोफ़.राजीव मेहता तथा प्रोफ़.राकेश भंडारी,प्रोफ़.विनेश अग्रवाल समस्त संकाय डीन / डीप्टी डीन संगम विश्वविद्यालय एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे । डीन प्रोफ़.के.के.शर्मा ,डॉ.जोरावर सिंह,डॉ.अवधेश कुमार जौहरी ,डॉ.चिन्मय कुलश्रेष्ठ,डॉ.हित्करण सिंह राणावत,डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव,डॉ.दीपेश विश्नावत,डॉ.कीर्ति झा ,पूनम चौहान,शालू अग्रवाल ,अदिति नरेडीया और संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे |

Admission Enquiry
close slider