स्थानीय संगम विश्वविधालय, भीलवाड़ा के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों द्वारा कृषि महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सुवाना का शैक्षिक भ्रमण किया गया। जहां छात्रों ने महाविद्यालय के सभी विभाग एवम प्रयोगशालाओं की जानकारी प्राप्त की जिनमे प्रमुख अनुवांशिकी एवम पादप प्रजनन, विज्ञान, कृषि विस्तार, सस्य विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी, कीट विज्ञान, पादप रोग, पशुपालन विभाग मुख्य थे। संस्थान भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एल. एन. पवार एवम अन्य विभाग के प्राध्यापक उपस्थित थे। संगम विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के प्राध्यापको ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।