जैविक तकनीकी पर आधारित हरित खेती पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न - Sangam University

जैविक तकनीकी पर आधारित हरित खेती पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

जैविक तकनीकी पर आधारित हरित खेती पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान संकाय , ग्रीन क्लब एन सी सी ,एन एस एस ,और कृषि विज्ञान संकाय के अंतर्गत एक दिवसीय जैविक तकनीकी पर आधारित हरित खेती पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया गया ।सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के अंतर्गत आयोजित जागरूकता पर आधारित इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ शादाब हुसैन ने बताया कि लगभग 15 विभिन्न संकायों के 150 विद्यार्थी उपस्थित थे।कृषि विज्ञान संकाय से धर्मेंद्र कुमार, अजय जायसवाल ने इस विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि वर्मी कम्पोस्ट क्या होता है ? इसकी खेती से गुणवत्ता कैसे बढ़ती है ? इस विषय पर अपने विचार व्यक्त की तत्पश्चात डा शादाब हुसैन ने इस खेती की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए।इससे विद्यार्थी व्यवसायिक तौर पर कैसे अपना सकते हैं ? किसान इस खेती के माध्यम से अधिक मुनाफ़ा कैसे कमा सकता है इस पर सारगर्भित उद्बोधन विद्यार्थियों को प्रदान किया
इस जागरूकता कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ में किया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के साथ , स्टूडेंट अफेयर डायरेक्टर प्रो विनेश अग्रवाल, आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो प्रीति मेहता, डा श्वेता बोहरा,डॉ अभिषेक सक्सेना ,विक्रम सिंह भाटी ,लेफ़्टिनेंट डॉक्टर राजकुमार जैन ,चेतना सूवलका ,रिना मोदी, डॉ रितु राठौड़ ,जयन्त शर्मा आदि उपस्थित थे।

Admission Enquiry
close slider