संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के सिविल डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता श्री मोहित शर्मा ने जानकारी दी कि विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका पांडे के मार्ग निर्देशन में तीन दिवसीय सर्वेक्षण शिविर का आयोजन सिविल इंजीनियरिंग के समस्त छात्र छात्राओं ने माउंट आबू के भिन्न-भिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए किया। इस सर्वेक्षण के अंतर्गत ऑटो लेवल , टोटल स्टेशन, डिजिटल थ्योडोलाइट, प्लेन टेबल आदि अभियांत्रिकी उपकरणों के साथ विभिन्न तरह के सर्वेक्षण विद्यार्थियों द्वारा किए गए। जिसमें टोड रॉक का (भूवैज्ञानिक निरिक्षण), गुरु शिखर पहाड़ियां (पहाड़ी की ऊंचाई का मापन ) सहित अन्य विभिन्न प्राकृतिक उच्चावचों व स्थानों का लेवलिंग (समतलीकरण) व टोटल स्टेशन के माध्यम से आंकड़ों का संकलन व मापन किया गया। सांतवे सेमेस्टर के छात्र प्रह्लाद सिंह राठौड़ ने अन्य छात्रों के साथ मिलकर टोटल स्टेशन,ऑटो लेवल आदि अभियांत्रिकी उपकरणों के साथ उपयोगी सर्वेक्षण को निष्पादित किया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष महोदय माननीय प्रो. करुणेश सक्सेना सर आदरणीय रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. विनेश अग्रवाल के मार्ग निर्देशन में यह कार्यक्रम का उत्तम तकनीकियो का समावेश करते हुए संपूर्ण हुआ।