दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर का विधिवत उद्घाटन ,300 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग - Sangam University

दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर का विधिवत उद्घाटन ,300 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के प्रथम दिन विधिवत उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति और अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई I अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक प्रोफेसर विभोर पालीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया |उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में 300 प्रतिभागियों में से 150 छात्रों ने शोध पत्र लिखे जो उल्लेखनीय है I आयोजन सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों को दो दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम कि रूपरेखा से अवगत कराया |विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि प्रबंधन एक एसा विषय है जो सभी स्थानों और लागू किया जा सकता है Iकुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने आई आई आर एफ 2023 रैंकिंग द्वारा जारी सूचि में छटा स्थान प्राप्त करने के लिये वाणिज्य विभाग के डीन प्रोफेसर विभोर पालीवाल को सम्मानित किया |

 बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य डॉ एस एन मोदानी ने बताया कि आने वाले समय की जरूरत सतत विकास है जो कि सब के प्रयास से ही सम्भव है I सम्मानित अतिथि प्रोफेसर एस एस भाकर,कुलपति आईटीएम,ग्वालियर ने बताया की संगोष्ठी का विषय समसामयिक स्थिति के लिए अत्यंत जरूरी है Iअतिथि प्रोफेसर अमित जैन ,कुलपति एमिटी युनिवर्सिटी ने ऑनलाइन जुड़कर अपने विचार रखेI कुलसचिव डॉ राजीव मेहता ने यूनिवर्सिटी के भविष्य रणनीति से सबको अवगत कराया I शोध पत्र स्मारिका का विमोचन सभी अतिथियों द्वारा किया गया|कार्यक्रम के अंत मे आयोजक सचिव डॉ सुरभि बिड़ला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया|कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा सब्बरवाल तथा 

डॉ अजहर शेख ने किया |सम्मेलन के पहले दिन तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। प्रथम तकनीकी सत्र संपोषणीय वित्त, अर्थशास्त्र एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विषय पर आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न राज्यों के 22 प्रतिभागियों ने शोध पत्रों का वाचन किया। द्वितीय तकनीकी संपोषणीय मानव संसाधन एवं विपणन विषय पर आयोजित किया गया जिसमे 21 प्रतिभागियों ने शोधपत्रों का वाचन किया। तीसरा तकनीकी सत्र ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमे 42 शोधपत्रों का वाचन किया गया।कार्यक्रम में सभी विभाग के डीन,हेड,फैकल्टी के अलावा बाहर से प्रोफेसर हेमंत कुमार डांगी दिल्ली यूनिवर्सिटी ,प्रोफेसर विवेक एस कुशवाह आईपीएस अकैडमी डायरेक्टर इंदौर ,प्रोफेसर मनोज कुमार पूर्व निदेशक एमडीएसयू,प्रोफेसर धर्मेंद्र मेहता निर्देशक जेएनबीएम उज्जैन, प्रोफेसर सुभाष शर्मा निर्देशक स्कूल ऑफ लॉ,पेसिफिक यूनिवर्सिटी, डॉक्टर पूजा कुशवाहा जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर ,डॉक्टर सपन अस्थाना महर्षि यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉक्टर पुष्पकांत पेसिफिक यूनिवर्सिटी ,डॉ सुमित कछारा आदि उद्घाटन सत्र में तथा तकनीकी सत्र में उपस्थित थे।

Admission Enquiry
close slider