संगम विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के तत्वाधान में नेतृत्व और टीम निर्माण शीर्षक विशेषज्ञ सत्र आयोजित किया गया। प्रबंध अध्ययन संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर विभोर पालीवाल ने बताया कि सत्र के विशिष्ट अतिथि संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना एवं प्रोफेसर दीपीन माथुर रहे। सत्र का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि एवं संकाय सदस्यों ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने कुशल नेतृत्व को कुशल प्रबन्धन का आधार बताया। उसके पश्चात प्रोफेसर विपिन माथुर ने वीडियो के माध्यम से छात्रों को टीम निर्माण से जीवन में सफलता हासिल करने के गुर को सिखाया। सत्र के समन्वयक डॉ रेखा स्वर्णकार नेहा भंडारी रहे। इस अवसर पर उप अधिष्ठता, डॉ.मुकेश शर्मा, डॉ. मनोज कुमावत, डॉ. ज्योति दशोरा, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ सुरभि बिडला, डॉ अजहर शेख एवं अक्षत शंकर शर्मा उपस्थित रहे। सत्र का संचालन बी बी ए सेकंड ईयर की छात्रा भाविका खोतानी ने किया।