नुक्कड़ नाटक से दिया बुजुर्गों के साथ अच्छे आचरण का पाठ - Sangam University

नुक्कड़ नाटक से दिया बुजुर्गों के साथ अच्छे आचरण का पाठ

नुक्कड़ नाटक से दिया बुजुर्गों के साथ अच्छे आचरण का पाठ

संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में “द एब्यूज ऑफ ऑल्डर प्यूपल” विषय पर नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया गया। संगम विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय की ड्रामेटिक क्लब,एनसीसी , एनएसएएस के संयुक्त तत्वाधान में आज कल बुजुर्गों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक द्वारा विषय को प्रसारित किया तथा अंत में बुजुर्गों के साथ अच्छे आचरण का पाठ समझाया।विश्वविद्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,प्रो वीसी मानस रंजन,रजिस्ट्रार राजीव मेहता, आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो प्रीति मेहता,डायरेक्टर स्टूडेंट अफेयर प्रो विनेश अग्रवाल, एसडीजी कार्यक्रम आयोजक डा श्वेता बोहरा,ड्रामेटिक क्लब समन्वयक पूनम चौहान सहित एनसीसी, एनएसएस,फैकल्टी स्टाफ उपस्थित थे। एपेक्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के तत्वाधान में विश्वविद्यालय में पूर्व में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है ।नुक्कड़ नाटिका छात्र संयोजक राघव,अदिति तथा मुनीरा बोहरा का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Admission Enquiry
close slider