संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में बीट द प्लास्टिक तथा ’केरी क्लॉथ बैग‘ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। संगम विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी तथा सोशल क्लब कन्वीनर लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय की एनसीसी , एनएसएस तथा सोशल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय में प्लास्टिक थैली का कम से कम उपयोग तथा कपड़े के बैग का अधिक से अधिक इस्तेमाल हेतु सभी छात्र-छात्राओं फैकल्टी स्टाफ को शपथ दिलाई गई।यह अभियान 21 दिन तक चलेगा तथा सभी छात्र छात्राएं प्लास्टिक रोकथाम के छोटे छोटे वीडियो द्वारा अधिक से अधिक जनहित में सोशल मीडिया द्वारा प्रचारित करेंगे।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,रजिस्ट्रार राजीव मेहता, आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो प्रीति मेहता,डायरेक्टर स्टूडेंट अफेयर प्रो विनेश अग्रवाल, प्रो अर्चना अग्रवाल,जय कालिया, डा तनुजा सिंह, डा सीमा काबरा,अजय जैसवाल सहित एनसीसी, एनएसएस,फैकल्टी स्टाफ उपस्थित थे।कार्यक्रम सूत्रधार डा श्वेता बोहरा ने बताया की सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के तत्वाधान में विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है तथा 21 दिवसीय प्लास्टिक रोकथाम का यह कार्यक्रम किया जा रहा हे।