“फसल उत्पादन तकनीक (खरीफ एवं रबी फसलें)” पुस्तक राज्य कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि महाविद्यालयों के स्नातक में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए उनके लिखित एवं प्रयोगात्मक विषयवस्तु के अनुसार तैयार की गई है। इस पुस्तक के माध्यम से हिन्दी भाषी क्षेत्रों के छात्रों को फसल उत्पादन की आधुनिक एवं नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
Books Details: | Purchase Information: |
Download Here | Click Here… |
इस पुस्तक में खरीफ एवं रबी फसलों की उन्नत सस्य उत्पादन तकनीक जैसे- उन्नतशील प्रजातियों, विभिन्न फसल पद्धतियों, जलवायु, भूमि एवं इसकी तैयारी, बीज एवं बोने का उचित समय, उचित पौध घनत्व, पोषक तत्व प्रबन्धन, सिंचाई प्रबन्ध तथा फसल सुरक्षा उपायों जैसे- खरपतवार नियंत्रण, कीट एवं रोग नियंत्रण का विस्तृत रूप से वर्णन किया गया है।