भीलवाड़ा, — संगम यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा “फ्रॉम कैंपस टू कांट्रैक्ट्स: अंडरस्टैंडिंग टेंडरिंग फॉर करियर ग्रोथ ” विषय पर एक दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन नितिन जैन, निदेशक, मार्वल इन्फोकॉम एवं नेशनल टेंडर्स, अहमदाबाद द्वारा किया गया।ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के उपनिदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और टेंडरिंग जैसे व्यावसायिक विषय को नजदीक से समझा। संगम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही ने इस सत्र की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रायोगिक सत्र विद्यार्थियों को इंडस्ट्री से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं और उन्हें करियर निर्माण के लिए नई दिशा प्रदान करते हैं! रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता ने बताया के इस सत्र में विद्यार्थियों को टेंडरिंग की मूलभूत जानकारी, इसके प्रकार, तकनीकी शब्दावली, करियर के अवसरों तथा टेंडरिंग प्रक्रिया में ऐआई टूल्स के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों ने टेंडर पोर्टल्स पर कार्य करने और बिड तैयार करने की व्यवहारिक जानकारी भी प्राप्त की।कार्यक्रम का समन्वयन साक्षी पटवारी, मैनेजर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ने किया। अतुल पाराशर और चिराग़ सुवालका ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।