बायोइन्फॉर्मेटिक्स के व्यावहारिक अनुप्रयोग: जीनोमिक विश्लेषण” विषय पर 15 दिवसीय लघु अवधि प्रमाणपत्र कार्यक्रम का सफल आयोजन - Sangam University

बायोइन्फॉर्मेटिक्स के व्यावहारिक अनुप्रयोग: जीनोमिक विश्लेषण” विषय पर 15 दिवसीय लघु अवधि प्रमाणपत्र कार्यक्रम का सफल आयोजन

बायोइन्फॉर्मेटिक्स के व्यावहारिक अनुप्रयोग: जीनोमिक विश्लेषण” विषय पर 15 दिवसीय लघु अवधि प्रमाणपत्र कार्यक्रम का सफल आयोजन

संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा में दिनांक 17 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक “बायोइन्फॉर्मेटिक्स के व्यावहारिक अनुप्रयोग: जीनोमिक विश्लेषण” विषय पर 15 दिवसीय लघु अवधि प्रमाणपत्र कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बायोइन्फॉर्मेटिक्स और जीनोमिक विश्लेषण की नवीनतम तकनीकों एवं अनुसंधानों से अवगत कराना था।इस तीन-सप्ताहीय कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों को आधुनिक जैव सूचना विज्ञान की विधियों और उनके अनुप्रयोगों की गहन जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का साप्ताहिक विवरणप्रथम सप्ताह में बायोइन्फॉर्मेटिक्स और जीनोमिक डेटाबेस, सीक्वेंस एलाइनमेंट, जीनोम असेंबली और एनोटेशन तथा फंक्शनल जीनोम एनोटेशन जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। प्रमुख वक्ता डॉ. टीकम चंद डाकल (MLSU) एवं डॉ. अभिषेक कुमार (मणिपाल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद) रहे।द्वितीय सप्ताह में तुलनात्मक जीनोमिक्स, फाइलोजेनेटिक विश्लेषण, प्रोटीन मॉडलिंग, आणविक डॉकिंग और CRISPR बायोइन्फॉर्मेटिक्स जैसे अत्याधुनिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इस सप्ताह डॉ. अलीशा परवीन (मणिपाल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद), डॉ. टीकम चंद डाकल, डॉ. अभिषेक कुमार और डॉ. अंकिता सिंह (DNA Pathlab, देहरादून, उत्तराखंड) ने सहभागिता की।तृतीय सप्ताह में बायोस्टैटिस्टिक्स, वैज्ञानिक लेखन एवं प्रकाशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के जीनोमिक्स में अनुप्रयोग तथा केस स्टडीज पर केंद्रित सत्र आयोजित किए गए। इस सप्ताह के प्रमुख वक्ता रहे डॉ. हरीश (MLSU), डॉ. नरोत्तम शर्मा (DNA Pathlab, देहरादून, उत्तराखंड) और डॉ. अंकिता सिंह (DNA Pathlab, देहरादून, उत्तराखंड)।आभार एवं सहयोग:कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. शाहदाब हुसैन ने संगम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. करुनेश सक्सेना, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. डॉ. मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. राजीव मेहता एवं SOBAS की डीन प्रो. डॉ. प्रीति मेहता का हृदय से आभार प्रकट किया, जिनके मार्गदर्शन और समर्थन से यह कार्यक्रम सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच सकाविशेष आभार हमारे सम्माननीय विषय विशेषज्ञों डॉ. टीकम चंद डाकल, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अलीशा परवीन, डॉ. हरीश मंगेश, डॉ. रमेश कुमार सिंह, डॉ. अंकिता सिंह और डॉ. नरोत्तम शर्मा का, जिन्होंने अपने समय, ज्ञान और अनुभव से प्रतिभागियों को अत्यंत लाभान्वित किया।डॉ. शाहदाब हुसैन ने आयोजन समिति के समर्पित सदस्यों – डॉ. गुनमाला गुग्लिया, डॉ. रीना मोदी एवं श्री जयन्त शर्मा का भी विशेष धन्यवाद प्रकट किया, जिनकी अथक मेहनत, समर्पण और टीमवर्क के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता।यह कार्यक्रम न केवल अकादमिक दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी रहा, बल्कि इसने छात्रों और शोधार्थियों को बायोइन्फॉर्मेटिक्स और जीनोमिक्स के क्षेत्र में वैश्विक स्तर की तकनीकों और अवसरों से परिचित कराया।सक्रिय प्रतिभागियों में मोहम्मद फैजान आलम शेख, केशव टेलर तथा चंचल मीणा को उनके उत्कृष्ट सहभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।संगम विश्वविद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के नवाचारयुक्त, शैक्षिक और अनुसंधान आधारित कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है।

(पीआरओ राजकुमार जैन)
Admission Enquiry
close slider