बुजुर्गों की समस्याओं पर दो दिवसीय क्षेत्रीय संगोष्ठी 20 मार्च से - Sangam University

बुजुर्गों की समस्याओं पर दो दिवसीय क्षेत्रीय संगोष्ठी 20 मार्च से

बुजुर्गों की समस्याओं पर दो दिवसीय क्षेत्रीय संगोष्ठी 20 मार्च से

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में बुजुर्गों की समस्याओं पर दो दिवसीय क्षेत्रीय संगोष्ठी स्वर्णिम वर्षों में आशा की किरणें विषय पर दिनांक 20 एवं 21 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी ।राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान भारत सरकार तथा सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट संगम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकता ,उनके स्वास्थ्य देखभाल, बुजुर्गों के साथ प्रभावी संचार सामाजिक ताना-बाना और समाज में वरिष्ठ नगरों की स्थिति, वरिष्ठ नागरिक अधिकार और कानूनी संरक्षण, बुजुर्गों की देखभाल में प्रौद्योगिकी और नवाचार, बुजुर्गों के लिए पोषण और कल्याण आदि विषयों पर भाषण एवं पैनल चर्चा की जाएगी ।संगोष्ठी संयोजक डॉ मनोज कुमावत ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में एचसी रेड्डी नई दिल्ली, प्रोफेसर करुणेश सक्सेना कुलपति संगम विश्वविद्यालय ,भीलवाड़ा, अशोक कोठारी विधायक भीलवाड़ा, अशोक आचार्य सदस्य आर यू एच एस जयपुर, एस सी शर्मा मुख्य श्रम आयुक्त नई दिल्ली ,डॉक्टर सीपी गोस्वामी सीएमएचओ भीलवाड़ा, राजकुमार बुलिया,ओम शांति सेवा संस्थान भीलवाड़ा, उदयलाल समदानी भीलवाड़ा, जितेंद्र जीनगर, डॉ आनंद झा अमेरिकन जीबीएच उदयपुर, श्याम बिरला सोनी हॉस्पिटल भीलवाड़ा ,गिरीश माथुर, मदन खटोड़ , शानू लोढ़ा आईआईएम उदयपुर सहित कई अतिथि अपना उद्बोधन देंगे ।

Admission Enquiry
close slider