भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में बुजुर्गों की समस्याओं पर दो दिवसीय क्षेत्रीय संगोष्ठी स्वर्णिम वर्षों में आशा की किरणें विषय पर दिनांक 20 एवं 21 मार्च 2024 को आयोजित की गई ।राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान (एनआईएसडी) भारत सरकार तथा सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट संगम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकता ,उनके स्वास्थ्य देखभाल, बुजुर्गों के साथ प्रभावी संचार सामाजिक ताना-बाना और समाज में वरिष्ठ नगरों की स्थिति, वरिष्ठ नागरिक अधिकार और कानूनी संरक्षण, बुजुर्गों की देखभाल में प्रौद्योगिकी और नवाचार, बुजुर्गों के लिए पोषण और कल्याण आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा भाषण एवं पैनल चर्चा की गई।संगोष्ठी संयोजक डॉ मनोज कुमावत ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एचसी रेड्डी , एनआईएसडी नई दिल्ली, एस सी जोशी,सेवानिवृत मुख्य श्रम आयुक्त दिल्ली,प्रोफेसर करुणेश सक्सेना कुलपति संगम विश्वविद्यालय , मुख्य अतिथि डॉ सीपी गोस्वामी सीएमएचओ भीलवाड़ा ने उद्घाटन में अपने विचार रखे। प्रो सक्सेना ने कहा की खुश होने की कोई कीमत नही देनी होती है अतः सभी को खुश रहना चाहिए ।सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने 60 साल से अधिक व्यक्तियों के लिए सरकार के नियम एवं सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।प्रथम दिन विभिन्न विषयों के पैनल डिस्कशन में श्याम बिरला सोनी हॉस्पिटल,डॉ आनंद झा अमेरिका जीबीएच उदयपुर,जितेंद्र जीनगर जीएमसीएच उदयपुर आदि ने अपने विचार रखें। गीतकार, कवि राजेन्द्र गोपाल व्यास ने हास्य कविता सुनाकर सभी वरिष्ठ नागरिकों का मनोरंजन किया।कार्यक्रम के दूसरे दिन गणेश उत्सॉ सेवा समिति के उदयलाल समदानी,तारा संस्थान उदयपुर के शैलेश बक्षी, ओम शांति सेवा संस्थान के राजकुमार बूलिया,वरिष्ठ नागरिक मंच के मदन खटोड़,राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के अविनाश नागर,न्नाव शिक्षा समाज जोधपुर के गिरीश माथुर, आईआईएम उदयपुर से शानू लोढ़ा,उद्यमी ऋत्विक जोशी उदयपुर, डायटिशियन डा पूर्वी सारस्वत,डा धनराज सोनी,आदि ने अपने विचार रखे।ग़ज़ल गायक दीपेश ने सभी को आनंदित किया ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि अशोक कोठारी विधायक भीलवाड़ा,प्रो आशीष माथुर ,सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा ,डा देवेन्द्र,विनायक विद्यापीठ ने अपने विचार रखे ।विधायक कोठारी ने बुजुर्गों के लिए कराए गए अनूठे आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी छात्रों को अतिथि द्वारा सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया। अंत में संगम विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि सभी को सुख के साथ दुख को भी स्वीकार करने को तत्पर रहने को कहा।कार्यक्रम का सफल संचालन डा श्वेता बोहरा ने किया।रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने विश्वविद्यालय में इस अनूठी पहल के लिए संयोजक मनोज कुमावत एवं सभी टीम सदस्यों को बधाई दी।