भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व अर्थव्यवस्था में होगी सिरमौर:  प्रोफेसर बनर्जी - Sangam University

भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व अर्थव्यवस्था में होगी सिरमौर:  प्रोफेसर बनर्जी

भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व अर्थव्यवस्था में होगी सिरमौर:  प्रोफेसर बनर्जी

संगम विश्वविद्यालय के प्रबंध विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि मुख्य अतिथि आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने प्रबंधन के छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया। प्रबंधन विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर विभोर पालीवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया और साथ ही प्रबंध विभाग की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। कार्यशाला मे प्रबंध के विद्यार्थियों द्वारा रोल प्ले किया गया।
प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने आधुनिक प्रबंध में होने वाले नवाचारों, प्रौद्योगिकी, सतत विकास,और डिजिटल तकनीक पर अपना ज्ञान साझा किया। साथ ही विद्यार्थियों को प्रबंध में आने वाले अवसरों के बारे मे अवगत कराया ।प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने विश्वविधालय और पूरे संगम परिवार की ओर से प्रोफेसर बनर्जी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रेखा स्वर्णकार और डॉ. सुरभि बिरला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उप अधिष्ठाता डॉ. मुकेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप अधिष्ठाता उत्कृष्टता और विकास केंद्र डॉ. मनोज,प्रोफेसर सयेद मुर्तजा, डॉ. ज्योति, डॉ. तनूजा, डॉ. संदीप, डॉ. आकांशा, नेहा सबरवाल,नेहा भंडारी, किशन टांक भी उपस्थित थे। मंच संचालन हर्ष एवं आर्यन साहनी के द्वारा किया गया इस कार्यशाला ने छात्रों को अद्वितीय ज्ञान का मौका प्रदान किया और प्रबंधन क्षेत्र में उनकी ज्ञानवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने में मदद की अंत में प्रोफेसर बनर्जी ने प्रबंध के सभी संकाय सदस्यों को शोध के नए आयामों की जानकारी प्रदान की।

Admission Enquiry
close slider