भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में भारतीय वायु सेना में रोजगार एवं भविष्य में वायुसेना संबंधित करियर के विषय में सेमिनार का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ प्रशांत तुर्रे, पूर्व ग्रुप कैप्टन एवं वर्तमान में एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो सदस्य हैं ।कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर करुणेश सक्सेना ने डॉ प्रशांत का परिचय दिया तथा स्वागत किया । कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता, प्रोफेसर राकेश भंडारी ने मुख्य वक्ता का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। डॉ प्रशांत तुर्रे ने सेमिनार में भारतीय वायु सेना में पात्रता, उपयोगिता, परीक्षा ,पाठ्यक्रम सैलरी, बेनिफिट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी, तथा अंत में छात्र-छात्राओं ने अपने मन की जिज्ञासाओं को प्रश्न पूछ कर दूर किया। कार्यक्रम समाप्ति पर ग्रुप कैप्टन डॉ प्रकाश तुर्रे,कुलपति प्रो सक्सेना,लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने आर्म्ड फोर्स डे फ्लैग रैली का हरा झंडा दिखाकर एनसीसी कैडेट की रैली को रवाना किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट ,छात्र-छात्राएं ,विभिन्न विभाग के फैकल्टी स्टाफ उपस्थित थे