भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस 2024 मनाया गया। स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस कि डीन तथा कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर प्रीती मेहता ने बताया कि इस वर्ष की विज्ञान दिवस की थीम “विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी ” पर विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। 2024 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस थीम का प्रमुख फोकस: जनता के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में उनकी व्यावहारिक सोच को बढ़ाती है। डा सीवी रमन के सम्मान में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान दिवस के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र,विज्ञान के लाइव प्रोजेक्ट तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।उद्घाटन सत्र की मुख्य वक्ता डा नीलू चौहान,एसोसिएट प्रोफेसर ,यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने नैनो पार्टिकल पर अपना सत्र रखा।प्रो वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता आदि ने भी उद्घाटन सत्र में विज्ञान दिवस पर अपने विचार रखे।दूसरे दिन पोस्टर प्रेजेंटेशन, पेपर प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट्री आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,प्रो वीसी मानस रंजन,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता आदि ने सभी छात्र छात्राओं तथा विजेताओं को विज्ञान दिवस कि बधाई दी।सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट तथा नकद इनाम दिया गया ।क्विज प्रतियोगिता में प्रथम बीएससी के संकेत मित्तल,ईश्वर जाट,अभिमन्यु दाधीच,विज्ञान लाइव प्रोजेक्ट में प्रथम डिप्लोमा के अफाक अंसारी,फैजान अंसारी,पोस्टर में प्रथम सेमुमा कन्या महाविद्यालय की बीएससी की चार्वी वैष्णव,डॉक्यूमेंट्री में प्रथम एमएससी के मौसमी हजारा,तथा पेपर प्रेजेंटेशन में प्रथम मीनल अग्रवाल रहे ।