राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - Sangam University

राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान (एनआईएसडी), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं संगम विश्वविद्यालय के द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2023 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला हाइब्रिड मोड में रही जिसका क्रियान्वयन ऑनलाइन और ऑफलाइन साधनो द्वारा किया गया। कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने कार्यशाला के माध्यम से संकाय सदस्यों और छात्रों को एक सशक्त विश्वविद्यालय और अग्रणी राष्ट्र बनाने की प्रेरणा दी। प्रो सक्सेना ने छात्रों को एक आदर्श और संकल्पवान युवा बनने का रास्ता बताया तथा मंत्रालय के नशा मुक्त अभियान को सराहा। इस एक दिवसीय कार्यशाला की संयोजक श्रीमती प्रेरणा, सलाहकार, एनआईएसडी ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए संगम विश्वविद्यालय के आयोजन को सराहा। 

इस कार्यशाला के माध्यम से संगम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय कैडेट कोर के 60 कैडेट्स एवं बॉलिंटियर को नशीले द्रव्य सेवन और इससे बचने के बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमावत, कौशल और उद्यमिता केंद्र ने छात्रों को द्रव्यों की लत, उससे होने वाले दुष्प्रभाव, बचने के तरीके तथा अपने साथियों और समाज को बचने के लिए सजग किया । लेफ्टीनेंट डॉ राजकुमार जैन ने छात्रों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में प्रो लखावत ने अपने संस्मरण साझा किय। कार्यक्रम का सञ्चालन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ श्वेता बोहरा द्वारा किया । कार्यक्रम में अजय जायसवाल, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ चिन्मय, डॉ संदीप आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों का सक्रीय सहयोग रहा।

Admission Enquiry
close slider