ला यूनियन 2023 का समापन, एफएमएस उदयपुर बनी विजेता - Sangam University

ला यूनियन 2023 का समापन, एफएमएस उदयपुर बनी विजेता

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में दो दिवसीय वार्षिक ,सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम ला यूनियन 2023 का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।ला यूनियन कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय चले कार्यक्रम में 52 विभिन्न कॉलेज ,यूनिवर्सिटी केंलगभग 600 छात्र छात्राओं ने इसमें भाग लिया।ला यूनियन कार्यक्रम सचिव डा अनुराग शर्मा ने बताया की रैंप वॉक में प्रथम श्री आरके पाटनी गर्ल्स कॉलेज,किशनगढ़,द्वितीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर,एकल नृत्य में संगीत कला केंद्र भीलवाड़ा प्रथम,द्वितीय विद्या कॉलेज,समूह नृत्य में संगीत कला केंद्र प्रथम, एमएलवीटी कॉलेज भीलवाड़ा द्वितीय,स्टैंड अप कॉमेडी में गीट्स उदयपुर प्रथम रहे। दो दिवसीय चली विभिन्न प्रतियोगिता के अंकों के हिसाब से चैंपियनशिप विजेता एफएमएस उदयपुर रही।चैमियनशिप की उपविजेता एमएलवीटी भीलवाड़ा रही।सभी विजेताओं को डा एस एन मोदानी मैनेजिंग डायरेक्टर संगम ग्रुप,कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना तथा रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने चैंपियनशिप ट्रॉफी तथा पुरुस्कार वितरित किए।ला यूनियन के सफल आयोजन डा अनुराग शर्मा, डा अमित जैन, डा अर्चना अग्रवाल,डा लोकेश त्रिपाठी, डा विकास सोमानी, जय कालिया,अक्षत शर्मा,पवन अत्रे ,विक्रम सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। ला यूनियन के ऑन स्टेज कॉर्डिनेटर डा श्वेता बोहरा, डा नीलेश माहेश्वरी, ऑफ स्टेज कॉर्डिनेटर पूनम चौहान,नेहा भंडारी,खेलकूद कॉर्डिनेटर संजय शर्मा तथा आस्था खत्री के नेतृत्व मे कराए गए।जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया की ला यूनियन में आयोजक होने से संगम विश्वविद्यालय को रिजल्ट में विजेता श्रेणी से बाहर रखा है जिसकी सभी ने सराहना करी।

Admission Enquiry
close slider