Date : – 01, October 2021
भीलवाड़ा । आज दिनांक 01/10/202l, संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस विभाग के डिप्टी डीन डॉ हरीश नागर ने बताया कि, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों तथा अध्यापकों में वन्य जीव संरक्षण के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है, और जो पर्यावरण का दोहन हो रहा है उसे कम करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि पर्यावरण को मानव जीवन के अनुरूप बनाया जा सके l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी के डीन प्रोफेसर एस पी टेलर ने वन्य जीव संरक्षण सप्ताह पर अपने विचार रखते हुए बताया कि हमें वन्यजीवों तथा पालतू जानवरों की लुप्त होती हुई प्रजातियों को बचाना है l क्योंकि यह जीव पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के द्वारा की गई l इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के विभिन्न विभागों के डिप्टी डीन, एच ओ डी तथा छात्र उपस्थित थे l इस कार्यक्रम में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी तंवर ने वन्य जीव संरक्षण विषय पर अपने विचार व्यक्त किए, साथ ही मुस्कान खान व रक्षित पारीक ने कविता पाठ द्वारा प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया l बीएससी के छात्र छात्राओं द्वारा कॉड्रेट, नॉन कॉड्रेट जीवो की लुप्त होती हुई जातियों पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने इन जीवो की महत्ता तथा उनके लुप्त होने के कारणों को बताया l यह कार्यक्रम पवन सांखला, दिव्या जैन, नंदिनी, अभिषेक, साक्षी, प्रियंका ओझा, एकता चौधरी, साक्षी पारेख, जया शर्मा, कशिश ट्रेलर, साक्षी धाकड़ द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान विभाग की छात्रा एकता चौधरी प्रथम कशिश टेलर व विशाल द्वितीय तथा आयुष यादव व प्रभात तृतीय स्थान पर रहे l कार्यक्रम का संचालन अरमान शेख व मुस्कान खान के द्वारा किया गया l इस अवसर पर डॉ राकेश भंडारी, डिप्टी डीन रिसर्च, डॉक्टर प्रीती मेहता, डिप्टी डीन आइक्यूएसी, डॉ विनेश अग्रवाल, डिप्टी डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी विभाग के छात्र- छात्राएं अध्यापक गण, असिस्टेंट डीन डॉ सीमा काबरा, श्री किशोर सिंह चौहान, श्री पंकज सेन, श्री विक्रम सिंह भाटी, डॉक्टर शादाब हुसैन, श्री प्रमोद दाधीच, डॉक्टर गुणमाला, डॉक्टर श्वेता बोहरा, श्रीमती करुणा लड्ढा, चारुल सोमानी, लक्ष्मी नारायण, श्याम सिंह लखावत, डॉक्टर अवधेश जौहरी, श्री विक्रम सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार उपस्थित थे l अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया l डॉक्टर शादाब हुसैन द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया गया l