वरुण शेखर भंडारी को पीएचडी की उपाधि - Sangam University

वरुण शेखर भंडारी को पीएचडी की उपाधि

संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा की ओर से यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के वरुण शेखर भंडारी को उनके द्वारा किए गए शोध कार्य “एप्लीकेशन ऑफ लीन मैन्युफैक्चरिंग प्रिंसिपल्स टू इंप्रूव प्रोडक्टिविटी इन द टेक्सटाइल इंडस्ट्री” पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। यह शोध कार्य वस्त्र उद्योग में अनुकूलन एवं अनुत्पादक निर्माण सिद्धांतों पर आधारित है। इस शोध के माध्यम से औद्योगिक जगत में नई राह दिखाने का कार्य किया गया है। प्रोफेसर (डॉ.) राकेश भंडारी के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया गया।

Admission Enquiry
close slider