संगम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन(AIMA), नई दिल्ली द्वारा भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित बिज़नेस सिमुलेशन प्रतियोगिता में मध्य भारत की 39 टीमों में द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।कौशल विकास और उद्यामिता केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमावत के नेतृत्व में 10 छात्रों (तीन टीम) को इस प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गयी। इसके अंतर्गत बिज़नेस सिमुलेशन द्वारा छात्र बाजार के परिणामों का विश्लेषण करते हैं।19 मार्च से 21 मार्च तक चली इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों से विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया।विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर कोयाम्बतुर, तमिलनाड़ु में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में संगम यूनिवर्सिटी का नेतृत्व करेंगी।विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया जिसमे छात्रों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।प्रो. मानस रंजन, उपकुलपति तथा रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। छात्रों की टीम को निकिता राठौड के मार्गदर्शन में भेजा गया।विजेता टीम में नंदिनी टिबरेवाल, कुमकुम शर्मा, आर्यन साहनी, दीपक यादव, नवांश जागेटिया, प्रियांशु राठी, नीति व्यास, समर्था चौधरी, रूद्र सिंह और योगेश यादव ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
(पीआरओ राजकुमार जैन)