संगम यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज द्वारा तृतीय अंतर संकाय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजपाल सिंह जी, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुणाल ओझा, लोक अभियोजक, भीलवाड़ा, एडवोकेट नवरत्न जैन, एडवोकेट स्वीटी लालवानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना जी एवं कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता जी द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। श्री राजपाल सिंह जी ने विद्यार्थियों को अभिवचन, प्रारूपण एवं हस्तांतरण लेखन के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं संवैधानिक सप्ताह के उपलक्ष्य में संवैधानिक मूल्यों का महत्व बताते हुए प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया। मूट कोर्ट प्रतियोगिता में विजेता मिशू जैन, अभिनव जैन एवं संजना व उपविजेता प्रशांत सिंह, मानस विनोद एवं बकुल शर्मा रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन डॉ ओम प्रकाश सोमकुवर, शशांक शेखर सिंह, अवतार चौबे, आदित्य दाधीच , गौरव सक्सेना, गोवर्धन लाल पांडे, सोनाक्षी शर्मा डॉ श्री जया पाटिल एवं डॉ कीर्ति झा का योगदान रहा। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन मोनिका भक्ता द्वारा किया गया।