संगम विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने किया जिला कारागृह का शैक्षणिक भ्रमण। - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने किया जिला कारागृह का शैक्षणिक भ्रमण।

संगम विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने किया जिला कारागृह का शैक्षणिक भ्रमण।

संगम विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने जिला कारागृह का शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने कारागृह की संरचना और कार्य प्रणाली को व्यवस्थित ढंग से समझा।

इस भ्रमण के सफल आयोजन में अधीक्षक जिला कारागृह भैरू सिंह राठौड़ का विशेष योगदान रहा। जेलर जिला कारागृह मुकेश जारोटिया और उप कारापाल स्वीटी स्टेला कि निगरानी में यह शैक्षणिक भ्रमण आयोजित हुआ और उनका मार्गदर्शन छात्रों के लिए अत्यंत मौलिक साबित हुआ।
यह भ्रमण छात्रों की ज्ञानार्जना को बढ़ाने और उन्हें कानूनी क्षेत्र में उच्चतम स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

विश्वविद्यालय के विधि विभाग के डीन प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा के अनुसार इस शैक्षणिक भ्रमण का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को जेल प्रशासन और संरचना की उपयोगिता को समझाना और उन्हें समाज में न्यायिक सेवाओं के महत्त्व के बारे में शिक्षित करना है।

इस शैक्षणिक भ्रमण में विश्वविद्यालय के सहायक शिक्षक डॉ. ओम प्रकाश सोमकुंवर, डॉ. गोवर्धनलाल पांडे, डॉ. सुनाक्षी शर्मा, गौरव सक्सेना, शशांक शेखर सिंह, अवतार चौबे, आदित्य दाधीच ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
संगम विश्वविद्यालय के विधि विभाग की ओर से वर्तिका मिश्रा इस शैक्षणिक भ्रमण की समन्वयक रही ।

Admission Enquiry
close slider