संगम विश्वविद्यालय के विधि विभाग में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय के विधि विभाग में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

संगम विश्वविद्यालय के विधि विभाग में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

संगम विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक नवाचारी उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर संविधान विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे छात्रों को संविधान व विधिक ज्ञान में निपुणता दिखाने का अवसर मिला।
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर राजीव मेहता, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर मानस रंजन, और विभाग के डीन प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने संविधान दिवस के महत्त्व पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रिया चौहान व साक्षी जैन ने प्रथम, अभिनव जैन व नंदिनी शर्मा ने द्वितीय एवं कनिका शक्तावत एवं ध्रुव चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की विधि संकाय के फैकल्टी मेंबर्स डॉ़ ओम प्रकाश डी सोमकुंवर, डॉ. सुनाक्षी शर्मा, शशांक शेखर सिंह, गौरव सक्सेना, वर्तिका मिश्रा एवं अवतार चौबे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समन्वयन आदित्य दाधीच द्वारा किया गया।

Admission Enquiry
close slider