संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा ने मनाया किसान दिवस - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा ने मनाया किसान दिवस

भीलवाड़ा, आज दिनांक 23.12.2022 को स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्ननोलोजी द्वारा संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में किसान दिवस मनाया गया । किसान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम संजोयक सहायक प्रध्यापक हर्ष वर्धन धाकड़ द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (किसान नेता)के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला गया । डॉ.अमित कुमार चौधरी एवं केशव प्रसाद कुर्मी, द्वारा कृषि प्रतियोगिता करायी गई जिसमे सभी छात्रों ने बड़-चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम में शिक्षक श्याम सिंह लखावत,धर्मेंद्र कुमार, हीरा लाल शर्मा ,अजय कुमार जैसवाल ,हरे कृष्णा , डॉ आस्था खत्री , डॉ.रितु राठौर एवं डॉ. जे.ए.अनसारी आदि उपस्थित रहे ।

Admission Enquiry
close slider