संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

 भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजकुमार जैन ने बताया कि सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, प्रो वीसी डा मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता द्वारा पर्यावरण के संरक्षण की सभी छात्र-छात्राओं ,फैकल्टी स्टाफ को शपथ दिलाई गई, इस वर्ष की थीम  ‘भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’ है, जिसका नारा है ‘हमारी भूमि,हमारा भविष्य, पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की इसी संख्या में पौधारोपण आभियान के तहत विभिन्न औषधि के पौधों को  एनसीसी,एनएसएस,छात्र छात्राओं द्वारा रोपण किया गया।कार्यक्रम के कुशल आयोजन में सीईएसडी के डेप्युटी डायरेक्टर डा मनोज कुमावत, एनसीसी,एनएसएस अधिकारी,एग्रीकल्चर विभाग सदस्य डा अजय जैसवाल, एसएस लखावत का सहयोग रहा। संगम विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष मानसून से पूर्व पौधारोपण वृक्षारोपण की मुहिम की जाती है।

Admission Enquiry
close slider