संगम विश्वविद्यालय में सुपर 10 स्किम में शत-प्रतिशत छात्रवृति - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय में सुपर 10 स्किम में शत-प्रतिशत छात्रवृति

संगम विश्वविद्यालय में सुपर 10 स्किम में शत-प्रतिशत छात्रवृति

भीलवाड़ा , स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्विद्यालय ने नवीन प्रवेश अति प्रतिभावान ,आर्थिक वर्ग से पिछड़े जिनके परिवार की निम्नतम आय वर्ग 10 विद्यार्थियों को शत -प्रतिशत छात्रवृति देने का निर्णय लिया है । साथ ही उन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में ही कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करवा के प्रशासनिक अधिकारी बनाने का विश्वविद्यालय का सपना है l एडमिशन हेड डॉ.अमित जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगम विश्वविद्यालय ने नवाचार के तौर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों के शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय में संचालित कुछ कोर्स जैसे बी.टेक,बी.एस. सी.एग्रीकल्चर तथा बी.फार्मा कोर्स में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत अति प्रतिभावान विद्यार्थी,जिनकी पारिवारिक निम्नतम आय वर्ग हो तथा जिन्होंने 12 th क्लास में 90% अंक अर्जित किया हो उन सभी को एक टेस्ट के दौरान मेरिट और साक्षात्कार के आधार पर उक्त कोर्स में शत-प्रतिशत छात्रवृति प्रदान की जाएगी । तत्पश्चात विश्वविद्यालय में ही प्रशासनिक कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करवा कर प्रशासनिक अधिकारी बनाना है । विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने इस पहल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, ‘आज भारतवर्ष में बहुत प्रतिभावान विद्यार्थी। आर्थिक अभाव की वजह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं । संगम विश्वविद्यालय की यह पहल निश्चित रूप से प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप उनके लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोग करेगा ।कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस निर्णय को धरातल पर उतारने की सभी अहर्ताएं पूर्ण कर ली है ,प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनके अध्ययन में आगे बढ़ाने में संगम विश्वविद्यालय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी माहिती भूमिका का निर्वहन कर रहा है ।  डॉ.अमित जैन ने बताया कि जिले के अति प्रतिभावन विद्यार्थी की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ,भीलवाड़ा में तीन ऑफिस संगम विश्वविद्यालय कैंपस ,गोल प्याऊ चौराहा भीलवाड़ा और होटल हर्ष पैलेस के पास संगम विश्वविद्यालय ऑफिस में जाकर  प्रतिभावान विद्यार्थी अपना नवीन प्रवेश ले सकते हैं । दूरदराज में बैठे प्रतिभावन विद्यार्थी गंगापुर ऑफिस ,शाहपुरा ऑफिस या चित्तौड़ ऑफिस में भी प्रवेश करवा कर अपना स्थान संरक्षित कर सकते है ।

Admission Enquiry
close slider