संगम विश्वविधालय एनएसएस यूनिट ने किया युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन - Sangam University

संगम विश्वविधालय एनएसएस यूनिट ने किया युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

संगम विश्वविधालय एनएसएस यूनिट ने किया युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

एनएसएस डायरेक्टरेट नई दिल्ली के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “युवा दृष्टिकोण में 2047 के भारत की परिकल्पना” एवं अमृत काल के पांच प्रण पर युवाओं का संवाद एवं प्रतियोगिता का आयोजन, एनएसएस यूनिट संगम विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2023 को किया गया।जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हितेश पोरवाल,फाउंडर बिज स्टार्ट ,संगम विश्वविद्यालय वाइस चांसलर प्रोफेसर करुणेश सक्सेना,प्रो आर के सोमानी,प्रो राकेश भंडारी, आदि ने युवा संवाद कार्यक्रम में आजादी के 100 वर्ष के 2047 में भारत की परिकल्पना एवं उसमे युवाओं के योगदान पर अपने अपने विचार रखे।सभी छात्र छात्राओं ने आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव तथा आने वाले 2047 में युवाओं की दृष्टि में विश्वगुरु बनने जा रहे भारत को बताया।कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस की तीनो इकाइयों द्वारा किया गया।एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर डा श्वेता बोहरा,श्याम सिंह लखावत,अजय जैसवाल , डा अनुराग शर्मा , डा अर्चना अग्रवाल सहित फैकल्टी स्टाफ मोजूद थे।कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक एनएसएस ,छात्र छात्राओं ने भाग लिया।युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन डा राजकुमार जैन ने किया।

Admission Enquiry
close slider