संगम विश्वविधालय और राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति सेमिनार श्रंखला का दूसरा सेमिनार - Sangam University

संगम विश्वविधालय और राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति सेमिनार श्रंखला का दूसरा सेमिनार

संगम विश्वविद्यालय के द्वारा 

राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान (एनआईएसडी), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार प्रायोजित एक दिवसीय कार्यशाला का दूसरा सेमिनार आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने अध्यक्षता करते हुए छात्रों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने नशा मुक्ति केलिए आयोजित सेमिनार श्रंखला की सफलता की शुभकामनाएं दी। कार्यशाला के संयोजक , डॉ मनोज कुमावत,डिप्टी डायरेक्टर, कौशल और उद्यमिता केंद्र ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे।उन्होंने आज की पीढ़ी के सामने आने वाली चुनौतियों और छात्रों द्वारा अपने कौशल द्वारा सही मार्ग पर चलने पर सत्र लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरोग्य सेवा संस्था उदयपुर के नितेश मूंदड़ा ने छात्रों को मादक द्रव्यों की लत, उससे होने वाले दुष्प्रभाव, बचने के तरीके तथा अपने साथियों और समाज को बचने के लिए सजग किया । इस कार्यशाला में डॉ विभोर पालीवाल आदि उपस्थित थे।

Admission Enquiry
close slider