कई नये कोर्स हुए अनुमोदित
भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविधालय में अकादमिक काउंसिल मीट संपन्न हुई।सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो राजीव मेहता ने सभी का स्वागत किया तथा अकादमिक बैठक एजेंडा बताते हुए शुरुआत करी।कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, पीएचडी रेगुलेशन , शोध पब्लिकेशन,यूजीसी के नए नियम ,नेशनल हायर एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क, एचईजीसी,हायर एजुकेशन काउंसिल आफ इंडिया आदि पर अपने विचार रखे।नए कोर्स एवं विषय पर एकेडमिक सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया जिसमे स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर डीन प्रोफेसर एस पी टेलर,स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर आरके सोमानी, स्कूल ऑफ बेसिक अप्लाइड साइंस डीन प्रो प्रीति मेहता,रिसर्च डीन प्रो राकेश भंडारी,स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज डीन प्रोफेसर के के शर्मा,स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रो प्रमोद कुमार शर्मा,स्कूल ऑफ मैनेजमेंट डीन प्रो विभोर पालीवाल,स्कूल ऑफ फार्मा के हेड प्रवीण कुमार सोनी,स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज के हेड डा राजकुमार जैन,परीक्षा नियंत्रक जग भूषण शर्मा आदि ने अपने विचार रखे तथा भविष्य के रोजगार,आज की आवश्यकता आदि को देखते हुए सभी विभाग एवं विषयों के सिलेबस आदि को अपडेट कर अनुमोदित किया गया।मीटिंग में बाहर से विशेषज्ञ सदस्यों
में प्रोफेसर नीरज शर्मा,डीन रिसर्च एमएलएसयू उदयपुर,प्रोफेसर एस आर मालू, रिटायर्ड डीन एमपीयूएटी उदयपुर ,तथा प्रोफेसर एस के कटारिया,पूर्व फैकल्टी चेयरमैन एमएलएसयू उदयपुर ने अपनी एक्सपर्ट राय दी तथा उच्च गुणवत्ता शिक्षा के लिए उपयोगी पहलुओं पर ज्ञान साजा किया।बैठक में सभी विभाग के डीन,डेप्युटी डीन,हेड, सहित टीपीओ हेड अनुराग शर्मा,मार्केटिंग हेड अमित जैन आदि उपस्थित थे।एकेडमिक मीट के सफल आयोजन में डेप्युटी रजिस्ट्रार अनुराग शर्मा, बीएल पारीक, राजवीर सिंह,पवन अत्रे,प्रकाश नैयर,सुरेंद्र राठौड़,अक्षत शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।