स्थानीय संगम विश्विद्यालय का इस वर्ष सन 2023-24 में खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा ।विश्विद्यालय ने अखिल भारतीय अंतर विश्विद्यालय , दक्षिण- पश्चिम अंतर विश्विद्यालय एवम पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्विद्यालय की विभिन्न खेलो में कुल 22 खेलो में भाग लिया जिसमे कुल 197 खिलाड़ियों ने संगम विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। जहा संगम विश्विद्यालय के देवेन्द्र सिंह सोलंकी ने दक्षिण- पश्चिम अंतर विश्विद्यालय बॉक्सिंग में एवम अखिल भारतीय अंतर विश्विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की गई में कांस्य पदक जीत कर खेलो इंडिया में भाग लिया और शानदार पर्दशन किया वही अखिल भारतीय अंतर विश्विद्यालय ड्राप रो बॉल प्रतियोगिता जो कि सन्दीप यूनिवर्सिटी नासिक महाराष्ट्र में आयोजित की गई जिसमें संगम विश्विद्यालय ने सुपर इवेंट में स्वर्ण, पुरुष डबल में रजत एवम महिला सिंगल में रजत प्राप्त कर उपविजेता बने, क्रमशः इसी कड़ी में संगम विश्विद्यालय की छात्रा हेतल गोयल ने कराते में दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अखिल भारतीय विश्विद्यालय में क्वालीफाई किया एवम नवदीप टेलर ने दक्षिण पश्चिम क्षेत्र शूटिंग प्रतियोगिता जो कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी आयोजित की गई में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अखिल भारतीय विश्विद्यालय शूटिंग में क्वालीफाई किया संगम विश्विद्यालय के खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया इस वर्ष के इस पर्दशन से खिलाड़ियों में काफी उत्साह को देखते हुए अगले सेशन 2024-25 में भी खिलाड़ियों को निश्चित अवसर प्राप्त करवाने का प्रयास किया जाएगा। विश्विद्यालय के वाईस चांसलर प्रोफ. करुणेश सक्सेना ने सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आशीर्वाद प्रदान किया प्रो वाईस चान्सलर प्रोफ. मानस रंजन पाणिग्रही ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को जूनियर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए प्रोत्साहित किया। संगम विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफ. राजीव मेहता ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीएफएओ सतीश कुमार यादव ने सभी को इस उपलब्धि की बधाई देते हुए खेलो रुचि बनाये रखने एवम ज्यादा से ज्यादा भाग लेने को प्रेरित किया।खेल आधिकारी संजय शर्मा, बॉक्सिंग कोच राजेश कोली आदि का सफलता में विशेष योगदान रहा।