Date : – 23, September 2021
भीलवाड़ा । संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस विभाग के डिप्टी डीन एवं स्वच्छता एक्शन प्लान कमेटी के कन्वीनर डॉ हरीश नागर ने बताया कि, आज अंतर्राष्ट्रीय साइनेज दिवस पर विश्वविद्यालय में स्वच्छता पॉलिसी को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l जिसमें प्रमुख तौर पर परिसर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता नीति बनाए रखने के लिए छात्रों तथा प्राध्यापक गणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरेंद्र महावर, डीसीपी साउथ जयपुर, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ राजीव मेहता, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रोफेसर एस पी टेलर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डिप्टी डीन डॉ विभोर पालीवाल, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के डिप्टी डीन डॉ विनेश अग्रवाल, स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज के डिप्टी डीन डॉक्टर रजनीश शर्मा, स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के एचओडी श्री प्रवीण सोनी, विभाग के डॉ सुधा, डॉक्टर गुनमाला, डॉ सीमा काबरा, श्री विक्रम सिंह भाटी, श्री किशोर सिंह, श्री अजय कुमार जयसवाल, श्री ऋतुराज सिंह, डॉक्टर जोरावर सिंह, श्री हीरालाल, स्वच्छता एक्शन प्लान कमेटी के स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर फैकल्टी मेंबर्स कोऑर्डिनेटर द्वारा वृक्षारोपण किया गया l इस अवसर पर स्वच्छता कैंपेन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रांगण में सैनिटाइजेशन, क्लीनलीनेस तथा परिसर में प्लास्टिक डिस्पोजेबल वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने और ऊर्जा संरक्षण नीति जिसमें सौर ऊर्जा का परिचय और प्रौद्योगिकी और प्रबंधन प्रतिक्रियाओं के माध्यम से ऊर्जा की खपत में कमी लाने पर जोर दिया गया l छात्रों तथा अध्यापकों के समूह द्वारा इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता तथा सफाई के कार्य किए गए
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा इस माध्यम से छात्रों, अध्यापकों, टेक्निकल स्टाफ में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया l विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर करुणेश सक्सेना द्वारा बताया गया कि, विश्वविद्यालय जल संरक्षण नीति, पर्यावरण संरक्षण नीति, अपशिष्ट प्रबंधन नीति, ऊर्जा संरक्षण नीति, वर्षा जल संचयन नीति पर बहुत अच्छा कार्य रहा है l यहां पर छात्रों, अध्यापकों तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों द्वारा इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है l परिसर भूमि का लगभग 35% भूमि क्षेत्र वृक्षों तथा हरियाली युक्त है l जिसमें लुप्तप्राय प्रजातियां तथा मेडिसिनल प्लांट्स लगे हुए हैं, तथा विश्वविद्यालय परिवार इस क्षेत्र में आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ष भर जागरुकता प्रोग्राम, मेडिकल कैंप, अवेयरनेस कैंप आदि का आयोजन करता रहता है l स्वच्छता एक्शन प्लान कार्यक्रमों का आयोजन महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के एक्शन प्लान के तहत किया जा रहा है l