भीलवाड़ा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)द्वारा जेईई एडवांस 2023 परीक्षा आज 4 जून को आयोजित किया जाएगा।आईआईटी एडवांस परीक्षा में भीलवाड़ा जिले का एकमात्र केंद्र संगम विश्वविद्यालय में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने बताया की भीलवाड़ा केंद्र संगम विश्वविधालय में 4 जून को दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 250 जेईई एस्पिरेंट परीक्षा में भाग लेंगे।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने परीक्षा संबंधित सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी जेईई एस्पिरेंट्स को सफलता की शुभकामनाएं दी ।परीक्षा संयोजक डा विकास सोमानी ने बताया की इस परीक्षा के जरिए बेस्ट स्टूडेंट्स का सलेक्शन किया जाता है,इसमें रैंक के आधार पर ही उन्हें टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलता है। परीक्षा संगम विश्वविद्यालय केंद्र पर दो पारी में पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षाएं क्रमश: सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगी।जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया की इससे पूर्व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परीक्षा का केंद्र भी भीलवाड़ा में पहली बार संगम विश्वविधालय को दिया गया जिसकी परीक्षा कल दिनांक 3 जून को आयोजित की गई।