आने वाला भारत बैंकिंग में लाएगा नए अवसर और ए.आई. का होगा महत्वपूर्ण रोल: गौरव दिघे,डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर,क्लस्टर हेड  - Sangam University

आने वाला भारत बैंकिंग में लाएगा नए अवसर और ए.आई. का होगा महत्वपूर्ण रोल: गौरव दिघे,डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर,क्लस्टर हेड 

आने वाला भारत बैंकिंग में लाएगा नए अवसर और ए.आई. का होगा महत्वपूर्ण रोल: गौरव दिघे,डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर,क्लस्टर हेड 

Oplus_131072

भीलवाड़ा,संगम विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय में एक महत्वपूर्ण समूह वार्ता में डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर के क्लस्टर हेड श्री गौरव दिघे और अदिति मालिवाल ने बैंकिंग प्रणाली तथा भारत-सिंगापुर व्यापार संबंधों पर अपने विचार साझा किए।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने विश्वविधालय के शैक्षिक वातावरण के बारे मे अवगत कराया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। विश्वविधालय के उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने कहा कि इस प्रकार की समुह चर्चा विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होती है।कुल सचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने इसे विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर बताया।उप अधिष्ठाता डॉ. मुकेश शर्मा ने विभाग की संक्षिप्त जानकारी साझा की।मुख्य वक्ता गौरव दिघे ने विद्यार्थियों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी और बताया कि सिंगापुर का यह बैंक भारत में 30 वर्ष पहले अपनी सेवाएं शुरू की और यह पहला बैंक था जिसने बैंकिंग में डिजिटल ट्रांजेक्शन की शुरुआत की। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) का उपयोग बढ़ने वाला है और विद्यार्थियों को ए.आई. शिक्षा और प्रमाणपत्र कोर्स करने की आवश्यकता है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रह सकें।

Oplus_131072
Admission Enquiry
close slider