इंटर मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन टेक्नोवेशन 2024 में संगम विश्वविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी - Sangam University

इंटर मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन टेक्नोवेशन 2024 में संगम विश्वविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी

इंटर मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन टेक्नोवेशन 2024 में संगम विश्वविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी

Oplus_131072

भीलवाड़ा,स्थानीय संगम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के छात्रों ने 3 दिसंबर 2024 को कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी कोटा में आयोजित इंटर मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन टेक्नोवेशन 2024 में अपना स्थान बनाया। छात्र अभिनव जैन (बीए एलएलबी) और रिया जैन (बीए एलएलबी ) की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।टीम संगम विश्वविद्यालय ने  ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ 5000 रुपये की नकद राशि जीती। प्रशांत कुमार (बीए एलएलबी IX सेमेस्टर) और प्रोति रे (बीए एलएलबी V सेमेस्टर) की टीम ने सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल और सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार जीता, जिसमें प्रत्येक पुरस्कार के लिए 1000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, उप कुलपति प्रो मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता, डीन विधि विभाग प्रो वीरेंद्र कुमार शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी।

Admission Enquiry
close slider