भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अथिति श्री राजेंद्र जी गर्ग (सर्वेयर, गर्ग कंसल्टेंसी, भीलवाड़ा) एवं संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता, डीन रिसर्च प्रोफेसर राकेश भंडारी व डिप्टी डीन इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी अर्चना अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यशाला का आयोजन संयोजक डॉ प्रियंका पांडे (विभागाध्यक्ष, जनपद अभियांत्रिकी विभाग) व समन्वयक मोहित शर्मा (सहायक प्रोफेसर), सहायक प्रोफेसर अखिल माहेश्वरी, टेक्निकल असिस्टेंट प्रहलाद राठौड़ ने किया।उद्घाटन समारोह में राजेंद्र जी गर्ग ने सर्वेइंग में काम आने वाले आधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी दी।कार्यशाला में सिविल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग व जियो इनफॉर्मेटिक्स के 80 छात्रों ने भाग लिया।उद्घाटन समारोह के पश्चात कार्यशाला के पहले दिन छात्रों ने टोटल इंस्ट्रूमेंट को चलाना सीखा, टोटल स्टेशन के द्वारा डिजिटल तरीके से भूमि पर उपस्थित अलग अलग ऊंचाई की सतहों का मापन किया जा सकता है व कार्यशाला के दूसरे दिन छात्रों ने अत्याधुनिक तकनीक वाला सर्वेइंग इंस्ट्रूमेंट्स डीजीपीएस को चलाना सीखा।दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में छात्रों ने टोटल स्टेशन व डीजीपीएस के सड़क, भवन, रेलवे व एयरपोर्ट निर्माण में इसकी उपयोगिता को समझा।इस कार्यशाला के समापन समारोह में छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।