एनईपी 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के कार्यान्वयन पर 11 मई को - Sangam University

एनईपी 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के कार्यान्वयन पर 11 मई को

एनईपी 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के कार्यान्वयन पर 11 मई को

*     एनईपी 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के कार्यान्वयन पर 11 मई को

भीलवाड़ा, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में एनईपी 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के कार्यान्वयन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 11 मई को आयोजित किया जाएगा। संगोष्ठी के संयोजक स्कूल आफ फार्मेसी डिपार्मेंट के प्रमुख डॉ प्रवीण कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल आफ फार्मेसी द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राघवेंद्र तिवारी, वाइस चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर शैलेंद्र सराफ ,डायरेक्टर – राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान अहमदाबाद तथा संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना रहेंगे। एक दिवसीय संगोष्ठी में एनईपी-2020 पर संवाद,परिचर्चा,पैनल डिस्कशन आदि आयोजित किया जाएगा जिसमें शिक्षार्थियों को सक्षम बनाने के लिए  नए प्रयास,राष्ट्र के लिए शैक्षिक ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव  आदि विषयों पर संगोष्ठी की जाएगी।

Admission Enquiry
close slider