भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र स्वर्णिम माहेश्वरी ने एनपीटीईएल परीक्षाओं में एक चमकते सितारे के रूप में उभरे हैं। स्वर्णिम की प्रभावशाली उपलब्धियों ने उन्हें एनपीटीईएल सुपरस्टार का प्रतिष्ठित खिताब दिलाया है। उन्होंने तीन चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रमों में शीर्ष स्थान हासिल करके अपनी शैक्षणिक क्षमता का प्रदर्शन किया है जिनमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का परिचय, (आईआईटी दिल्ली द्वारा संचालित),मशीन लर्निंग का परिचय- आईआईटी खड़गपुर द्वारा,डेटा साइंस के लिए पायथन,(आईआईटी मद्रास द्वारा)पाठ्यक्रमों में स्वर्णिम का शानदार प्रदर्शन अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियाँ अन्य छात्रों और शिक्षकों के लिए समान रूप से प्रेरणा का काम करती हैं, जिससे शीर्ष स्तरीय प्रतिभाओं के पोषण के लिए संगम विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा मजबूत होती है। स्वर्णिम महेश्वरी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, प्रो वीसी प्रो मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता,डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग प्रो आरके सोमानी,डेप्युटी डीन डा विकास सोमानी आदि ने बधाई दी और उनकी शैक्षणिक यात्रा में निरंतर सफलता की कामना करी। एनपीटीइएल की सफलता को देखते हुए स्वर्णिम को आईआईटी मद्रास से इंटर्नशिप एवं एमटेक का ऑफर आया है जिसको स्वर्णिम ने स्वीकार किया है