एसपीएसएस सॉफ्टवेयर पर कार्यशाला आयोजित - Sangam University

एसपीएसएस सॉफ्टवेयर पर कार्यशाला आयोजित

भीलवाड़ा , स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल द्वारा एसपीएसएस सॉफ्टवेयर (स्टेटिस्टिकल प्रोसेस फॉर सोशल साइंस)पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।रिसर्च डीन प्रो राकेश भंडारी ने बताया की कार्यशाला के मुख्य विसेसज्ञ प्रोफेसर मानवेंद्र सिंह पाहवा के निर्देशन में आयोजित किया गया ।प्रो मानवेंद्र सिंह डीन स्कूल ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज,असम काजीरंगा यूनिवर्सिटी ने कार्यशाला में सॉफ्टवेयर डेटा परिवर्तन, रेखांकन और प्रत्यक्ष विपणन सुविधाएँ,तथा शोध में उपयोगिता आदि के बारे में प्रायोगिक रूप से डाटा एंट्री करके समझाया। उन्होंने बताया की सॉफ़्टवेयर इंटरफ़ेस अपने मुख्य दृश्य में स्प्रैडशीट के समान खुले डेटा को प्रदर्शित करता है।  कार्यशाला से पूर्व स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज संकाय के छात्रों के लिए एक्सेल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रोफेसर विभोर पालीवाल ने बताया की कार्यशाला में बीबीए एमबीए के छात्र छात्राएं ने भाग लिया।

 मैनेजमेंट विभाग कार्यशाला का सफल संचालन डॉ ज्योति दशोरा और नेहा सभरवाल ने किया । कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने इस शानदार कार्यशाला के लिए विश्वविद्यालय  के सभी संकाय सदस्यों को बधाई प्रेषित की ,साथ ही ऐसे विद्यार्थी ज्ञानवर्धक योजनाओं के लिए प्रोत्साहित भी किया।अंत में कुलसचिव प्रो राजीव मेहता ने प्रो पाहवा को मोमेंटो देकर विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मानित किया।कार्यशाला में विभिन्न विभाग के डीन ,हेड तथा फैकल्टी उपस्थित थे।

Admission Enquiry
close slider