भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स तथा लिटरेरी क्लब द्वारा कला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत अमृत मंथन तथा कलाकृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया संगम विश्वविद्यालय की कला संवाद 22 की संयोजक फाइन आर्ट्स क्लब कन्वीनर डॉ श्वेता बोहरा तथा लिटरेरी क्लब कन्वीनर नेहा सभरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अमृत मंथन के अंतर्गत सदन की सम्मति में प्रथम बुद्धिमता मानवीय बुद्धिमता को प्रतिस्थापित कर सकती है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसी क्रम में कलाकृति कार्यक्रम में हैंडमेड, स्केच प्रदर्शनी ,पेपर कोलाज ,लोगो डिजाइन ,पेस्टल पेंटिंग प्रतियोगिता तथा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न 25 स्कूलों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर करुणा सक्सेना ने सभी आगंतुक प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा उन्हें प्रतियोगिता में जीतने के लिए हौसला अफजाई करी। इसी क्रम में कुलसचिव रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया तथा इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जो विश्वविद्यालय की रूपरेखा को बताया! कला संवाद प्रतियोगिता के परिणाम में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ! डा श्वेता बोहरा, नेहा शभरवाल ने बताया कीपरिणाम के रूप में कलाकृति में प्रदर्शनी में प्रथम राजेंद्र मार्ग स्कूल के प्रियांशु टेलर , द्वितीय ईडन इंटरनेशनल स्कूल के नाज़विन नीलगर, पेस्टल पेंटिंग प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी स्कूल चित्तौड़ की अनन्या टाक प्रथम ,सेंट्रल एकेडमी स्कूल चित्तौड़ की अनन्या मीणा द्वितीय, पेपर कोलाज प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी स्कूल चित्तौड़ की आस्था सोनी, एवं शताक्षी गुप्ता प्रथम , संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की तनुश्री एवं काव्य द्वितीय रही बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या विद्यालय की अक्सीमा ,आस्था, अनुष्का एवं अदिति प्रथम रही तथा संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्रेक्षा जैन, युविका सिंह राठौड़ , विहा कचवाल, तथा सारा द्वितीय रही, लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता में ईडन इंटरनेशनल स्कूल के राजकुमार सेन प्रथम तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सुवाना के आयुष त्रिपाठी द्वितीय रहे ।सभी विजेताओं को प्रथम स्थान पर 2100 रुपए तथा द्वितीय स्थान पर 1100 रुपए का नगद पुरस्कार ,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी दी गई! अमृत मंथन कार्यक्रम के परिणाम में इंग्लिश डिबेट में प्रथम सोफिया स्कूल भीलवाड़ा की निहारिका सिंह प्रथम संगम स्कूल की आसमी द्वितीय एवं सोफिया स्कूल की प्रिशा इनानी तृतीय रही! हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल की छवि नुवाल प्रथम सोफिया स्कूल की समीक्षा का बड़ा द्वितीय एवं संगम स्कूल की फ्लोरेंस तृतीय रही! अमृत मंथन कार्यक्रम के सभी विजेताओं में प्रथम को 5000 ,द्वितीय को 3000 ,तथा तृतीय स्थान को 2000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के मार्केटिंग हेड अमित जैन ने सभी छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के कोर्स पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम के सफल संयोजन में डॉक्टर कीर्ति, डा चिन्मय, डा अवधेश,पूनम चौहान, डा रेखा,शालू अग्रवाल, रीतू,पवन अत्रे आदिंका सहयोग रहा!कार्यक्रम में सभी स्कूल से पधारे फैकल्टी कॉर्डिनेटर तथा सभी प्रतिभागी को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट दिया गया।सोफिया स्कूल भीलवाड़ा को विजेता रनिंग ट्रॉफी दी गई!