भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में एनसीसी, एनएसएस तथा सोशल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमती केसरबाई सोनी की 33 वी पुण्य स्मृति पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर अधिकारी लेफ्टिनेंट राज कुमार जैन ने बताया कि अरिहंत हॉस्पिटल के सहयोग से संगम विश्वविद्यालय में आज केसरबाई जी सोनी की पुण्य स्मृति पर 81 यूनिट का रक्तदान किया गया। जिसमें समस्त फैकल्टी स्टाफ तथा एनसीसी एनएसएस एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन संगम यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मेंबर अनुराग सोनी ,कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने किया। सभी रक्त दान दाताओं को अनुराग सोनी एवं कुलपति कुलसचिव ने सर्टिफिकेट प्रदान किए। डिप्टी रजिस्ट्रार अनुराग शर्मा, बी एल पारीक,जय कालिया, एनएसएस अधिकारी डा श्वेता बोहरा,अजय जयसवाल, डा शादाब,पूनम चौहान,पवन अत्रे,मोनिका भकता,अभिषेक श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा।