कौशल विकास, प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और उद्यमिता हेतु एकीकृत सेंटर का उद्घाटन - Sangam University

कौशल विकास, प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और उद्यमिता हेतु एकीकृत सेंटर का उद्घाटन

स्थानीय 

संगम विश्विद्यालय में छात्रों को कौशल विकास, प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और उद्यमिता हेतु एकीकृत सेंटर का उद्घाटन हुआ। विद्यार्थियों को सभी अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, संगम यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन रामपाल सोनी ने विश्विद्यालय के नव स्थापित कौशल एवं उद्यमिता केंद्र (सीइएसडी) का उद्घाटन किया। रामपाल सोनी ने संगम विश्विद्यालय के द्वारा सशक्त और आत्मनिर्भर युवाओं को तैयार करने और राष्ट्र सेवा के संकल्प हेतु इस केंद्र को छात्रों को समर्पित किया। रामपाल सोनी ने छात्रों द्वारा सुझाये गए सीइएसडी के नए प्रतीक चिन्ह का भी उद्घाटन किया तथा इस सेंटर को भीलवाड़ा जिले के स्कूली और कॉलेज छात्रों के हितार्थ काम करने का निर्देशन दिया। विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया की नव स्थापित केंद्र का उद्देश्य सभी छात्रों के लिए आवश्यक कौशल विकसित करना है जो खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं और अपने खुद के व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं। प्रो सक्सेना ने यूनिवर्सिटी द्वारा रिसर्च, इन्नोवेशन, स्किल और एंट्रेंप्रेन्यूरशिप (राइज़) मॉडल के क्रियान्वन के तहत इसे विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण इकाई बताया। कुलसचिव प्रो. राजीव मेहता ने इस एकीकृत सेंटर की योजना को क्रियान्वित करते हुए छात्रों का उत्साह वर्धन किया। यह केंद्र स्टार्ट-अप के विकास हेतु छात्रों के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर की सुविधा भी देगा जिसमे छात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही साथ इस केंद्र में छात्रों के लिए प्रशिक्षण और प्लेसमेंट हेतु अलग से इंटरव्यू कक्ष, सामूहिक चर्चा कक्ष और कॉर्पोरेट मीटिंग सेंटर रहेगा। कार्यक्रम में ट्रैनिग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख डॉ अनुराग शर्मा ने इस नए सेंटर के माध्यम से छात्रों को बेहतर ट्रेनिंग और कॉर्पोरेट के साथ जोड़ने की अपनी योजना बताई। छात्रों को नए स्किल्स, टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप की दुंनिया से अवगत करने के लिए की गयी गतिविधियों और एमओयू के बारे में सीइएसडी के उप निदेशक डॉ. मनोज कुमावत ने जानकारी दी। जनसंपर्क अधिकारी डा राजकुमार जैन ने बताया की इस अवसर पर डायरेक्टर आईक्यूएसी डॉ प्रीती मेहता, डीन मैनेजमेंट स्कूल डॉ विभोर पालीवाल,प्रो राकेश भंडारी,प्रो विनेश अग्रवाल, सीईएसडी के डॉ. चिन्मय कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था छात्रों द्वारा की गयी ।

Admission Enquiry
close slider