जीवन में व्यक्तिगत वित्त का प्रबंध आवश्यक:- प्रोफेसर पुरोहित,प्रोफेसर वनस्थली विधापीठ विश्वविद्यालय जीवन में व्यक्तिगत वित्त का प्रबंध - Sangam University

जीवन में व्यक्तिगत वित्त का प्रबंध आवश्यक:- प्रोफेसर पुरोहित,प्रोफेसर वनस्थली विधापीठ विश्वविद्यालय जीवन में व्यक्तिगत वित्त का प्रबंध

जीवन में व्यक्तिगत वित्त का प्रबंध आवश्यक:- प्रोफेसर पुरोहित,प्रोफेसर वनस्थली विधापीठ विश्वविद्यालय जीवन में व्यक्तिगत वित्त का प्रबंध

प्रबंध अध्ययन संकाय, संगम विश्वविद्यालय में एक विशेषयज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वित्त प्रबंधन व्यवसाय प्रबंधन का महत्व पूर्ण हिसा है। प्रो विभोर पालीवाल ने स्वागत भाषण में बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगिन विकास हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस की शुरुआत की गई। सत्र के मुख्य वक्ता वनस्थली विधापीठ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अधिष्ठाता डॉ. हर्ष पुरोहित ने वित्त के ऊपर अपना सत्र प्रस्तुत किया। प्रोफेसर पुरोहित ने लोक वित्त एवं निजी वित्त के ऊपर अपना व्याखान प्रस्तुत करते हुए बताया की जीवन में व्यक्तित्व वित्त का प्रशासन आवश्यक है।
सेशन के अंत में डॉ. मुकेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा बताया कि मैनेजमेंट स्टडीज में इस सत्र से एनआईएसएम सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए गए हैं। सत्र का समन्वय डॉ. ज्योति दशोरा तथा डॉ. रेखा स्वर्णकार ने किया।इस अवसर पर विभाग से सभी संकाय उपस्थिति थे।

Admission Enquiry
close slider