भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के सोशल एवं ग्रीन सोसाइटी के तत्वाधान में दिवाली से पूर्व गरीब, निर्धन परिवारों के लिए 100 से अधिक दिवाली पैकेट जिसमें दीपक, तेल, मिठाई ,नमकीन , रुई,आदि सामग्री युक्त पैकेट विभिन्न बस्तियों में बांटे गए। सोशल एवं ग्रीन सोसाइटी के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि जॉय ऑफ गिविंग कार्यक्रम सभी के प्रयास से एक शुरुआत हुई है जिसमे विश्वविद्यालय में भी किट वितरित किए गए।सामग्री वितरण से पूर्व विश्वविद्यालय में इसकी शुरुआत की गई जिसमे विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ,प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन ,रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता, स्टूडेंट अफेयर डायरेक्टर प्रोफेसर विनेश अग्रवाल, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो प्रीति मेहता, स्टूडेंट क्लब मेंबर सेक्रेटरी डॉ श्वेता बोहरा आदि फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।कार्यक्रम के सफल संयोजन में छात्र मोहित नील ,बादल ,भावेश तुलसानी,केशव सिंह राठौड़ आदि का विशेष सहयोग रहा।