टीसीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन,संगम इंडिया लिमिटेड ने आरएडबल्यूएम को फाइनल में हराया - Sangam University

टीसीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन,संगम इंडिया लिमिटेड ने आरएडबल्यूएम को फाइनल में हराया

भीलवाड़ा, संगम इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित टेक्सटाइल कॉरपोरेट प्रीमियम लीग टीसीपीएल 2022 का फाइनल मैच संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के क्रिकेट मैदान में फाइनल मैच संगम इंडिया लिमिटेड वर्सेज आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के बीच खेला गया दूधिया रोशनी के अंतर्गत खेला गया |संगम इंडिया लिमिटेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये। इस पारी में प्रणल मोदानी ने 26 गेंदों पर 30 रन एवं गौरव पारीक ने 18 गेंदों 27 रन बनाए।आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के तेज गेंदबाज पुनमा  ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट झटके।156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरएसडब्ल्यूएम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना पाई और इस प्रकार से संगम इंडिया लिमिटेड ने यह फाइनल मैच 65 रनों से जीत लिया।  टूर्नामेंट के स्पॉन्सर मेसर्स शुष्विन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की तरफ से सभी टीमो को पुरस्कृत किया गया।
इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के मारने पर अनुराग सोनी को मैक्सिमम सिक्सेस इन टूर्नामेंट से नवाजा गया। 4 मैचों में 12 गगनचुंबी छक्के मारे तथा चार मैचों में 229 रन बनाने पर अनुराग सोनी को बेस्ट बैट्समैन इन टूर्नामेंट से भी सम्मानित किया गया। प्रनल मोदानी को सात विकेट लेने पर इस टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर से पारितोषित किया गया। इस टूर्नामेंट में 176 रन भी बनाने पर मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया । अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रणल मोदानी ने सभी का मन मोह लिया था।जितने वाली टीम को विंनिग ट्रॉफी , गोल्ड मैडल एवम सभी खिलाड़ियों को मोमेंट्स प्रदान किये। इस टूर्नामेंट के ऑफिशियल एंपायर ईश्वर सुवालका एवं महेश शर्मा थे। रतन सुवालका एवं बिट्टू ने सभी मैचों में स्कोरिंग की। संपूर्ण मैच की कमेंट्री श्याम बिड़ला ने की । इस कार्यक्रम के सचिव गौरव पारीक एवम प्रभारी बाबूलाल शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का हृदय की अनंत गहराइयों से हार्दिक स्वागत किया!

Admission Enquiry
close slider