दीक्षारंभ 2024 –फ्रेशर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम में दिए कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने सफलता के मंत्र - Sangam University

दीक्षारंभ 2024 –फ्रेशर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम में दिए कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने सफलता के मंत्र

दीक्षारंभ 2024 –फ्रेशर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम में दिए कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने सफलता के मंत्र

भीलवाडा,संगम विश्वविधालय के प्रथम वर्ष के नवीन छात्र छात्राओं के लिए दीक्षारंभ 2024 ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।ओरिएंटेशन कार्यक्रम के प्रथम दिन संगम सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत नवीन छात्र छात्राओं के स्वागत तथा कुलगीत के साथ किया गया। शुरुआती उद्बोधन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो राजीव मेहता ने सभी नवीन छात्रों का संगम विश्वविद्यालय मैं स्वागत किया तथा बताया कि कड़ी मेहनत एवं लगन आने वाले तीन साल में करके छात्र अपने सारे सपनों को पूरा कर सकता है तथा विश्वविद्यालय के इतिहास तथा क्रियाकलापों की जानकारी दी।मुख्य अतिथि सृजन संस्थान की अध्यक्ष ममता मोदानी ने भी नवीन छात्र छात्राओं को सृजन संस्थान के कार्यों तथा समाज सेवा का आहवान किया।कुलपति प्रो डा करूणेश सक्सेना ने विश्वविद्यालय परिवार के सभी फैकल्टी स्टाफ का परिचय दिया तथा जीवन में सफलता को प्राप्त करने के लिए छोटे छोटे उदाहरण प्रस्तुत किए।प्रो सक्सेना ने छात्र छात्राओं से खचाखच भरे सभागार में अपने मोटिवेशनल उद्बोधन से समा बांध दिया।बताया की  व्यक्ति के अर्निंग उसकी लर्निंग में निहित है।विख्यात कवि योगेन्द्र शर्मा ने अपनी कविताओं से सभी का मन मोह लिया।द्वितीय चरण में विश्वविद्यालय के सीनियर छात्रों ने शिव डांस तथा बैंड की रंगारंग प्रस्तुति से समा बंद दिया। प्रो वीसी प्रो मानस रंजन पाणिग्रही ने विश्वविद्यालय के अन्य क्रियाकलापों तथा एकेडमिक नियमों की जानकारी दी।मुख्य अतिथि के द्वारा एन ई पी पुस्तक,बाई एनुअल पत्रिका प्रतिबिंब का अनावरण ,तथा स्कूल ऑफ आर्ट्स तथा लॉ डिपार्टमेंट के न्यूजलेटर का अनावरण किया गया।ओरिएंटेशन कार्यक्रम समन्वयक डा विनेश अग्रवाल ने अगले दो दिन की रूप रेखा से अवगत कराया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम समिति के सदस्य डा अनुराग शर्मा , डा अमित जैन,डा लोकेश त्रिपाठी ने ओरिएंटेशन के एजेंडा को साजा किया तथा मानसिक योग्यता के खेल खिलाए।कार्यक्रम में नवीन छात्रों के अलावा,सभी संकाय के फैकल्टी,डीन,हेड,एनसीसी, एनएसएस छात्र आदि उपस्तीथ थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन छात्र हर्ष सोमानी, आंचल चौधरी ने किया।कार्यक्रम की सफलता में डा विकास सोमानी, डा श्वेता बोहरा,लेफ्टीनेंट डा राजकुमार जैन, डा पूनम चौहान, नेहा शब्बरवाल, डा किशोर सिंह,पवन अत्रे,महावीर पारीक आदि का विशेष सहयोग रहा।

Admission Enquiry
close slider